Advertisment

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों का सहारा बनेगा लखनऊ विश्वविद्यालय, Free में मिलेगा दाखिला और किताबें

कुलपति आलोक कुमार राय ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों के आश्रितों को लखनऊ विश्वविद्यालय फ्री में दाखिला देगा।

author-image
Deepak Yadav
एलयू के कुलपति आलोक राय

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के बच्चों मिलेगी मुफ्त शिक्षा Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकियों के हमले ने कई परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी। एक ओर जहां केंद्र सरकार आतंकवादियों और उसके आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में जुटी है। वहीं यूपी सरकार हमले में मारे गए प्रदेश के लोगों के परिवारों की मदद करने कोशिश कर रही है। इसी बीच लखनऊ विश्वविद्यालय लवि के कुलपति आलोक कुमार राय ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारजनों को लेकर एक खास पहल शुरु की है। कुलपति ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को लखनऊ विश्वविद्यालय में नि:शुल्क दाखिला दिया जाएगा। 

शिक्षा, रहना-खाना और किताबें फ्री

कुलपति आलोक कुमार राय ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों के आश्रितों को लखनऊ विश्वविद्यालय आमंत्रित करता है कि वह हमारे विश्वविद्यालय में किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें फ्री में दाखिला देगा। इतना ही नहीं दाखिला लेने वाले आश्रितों की शिक्षा, रहने और खाने का पूरा खर्च भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उठाया जाएगा।

पहलगाम हमला देश की आत्मा पर हमला

एलयू के कुलपति आलोक राय ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सिर्फ देश के नागरिकों पर ही नहीं बल्कि देश की आत्मा पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह वह समय है जब सभी देशवासियों को एक जुटता दिखाने की जरूरत है। ऐसे मौके पर हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ना है और एक दूसरे को सहयोग प्रदान करना है। इसी के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पहल की शुरुआत की गई है। 

Advertisment
Advertisment