Advertisment

दिव्यांगजन रोजगार अभियान, ITP प्रस्तावों और सफलता की कहानियों पर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की अपर निदेशक ने सभी जनपदों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजन रोजगार अभियान की भी समीक्षा की।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-08-22-45-13-00_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

लखनऊ में वर्चुअल बैठक करती अपर मिशन निदेशक Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय में शुक्रवार को अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह की अध्यक्षता में सभी जनपदों के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों और एमआईएस मैनेजरों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इंडस्ट्री ट्रेनिंग पार्टनर (ITP) के लिए प्रेषित प्रस्तावों की अद्यतन स्थिति, प्रशिक्षणार्थियों की सफलता की कहानियों की प्रगति के साथ वर्तमान में संचालित “दिव्यांगजन रोजगार अभियान” की समीक्षा की गई।

पात्र संस्थानों को स्वीकृति देने का दिया निर्देश

बैठक में सभी जनपदों से प्राप्त ITP प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अपर मिशन निदेशक ने निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए और पात्र संस्थानों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि कौशल विकास के कार्यों में गति लाई जा सके।

दिव्यांगजन रोजगार अभियान की भी हुई समीक्षा

समीक्षा के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों की सफलता की कहानियों की अद्यतन स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों की सफलता न केवल मिशन की उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि अन्य युवाओं को भी प्रेरणा प्रदान करती है। सभी जनपदों को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय स्तर पर प्रेरणादायक उदाहरणों को चिन्हित कर समयबद्ध रूप से मुख्यालय को प्रेषित करें। 6 से 13 अगस्त 2025 तक प्रदेश में संचालित दिव्यांगजन रोजगार अभियान की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अपर मिशन निदेशक ने निर्देश दिया कि अभियान के तहत प्रत्येक जनपद में सेवायोजन एवं कौशल प्रशिक्षण के अधिकाधिक अवसर सुनिश्चित किए जाएं। जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी पात्र दिव्यांगजन इस अभियान से लाभान्वित हों और उन्हें रोजगार के उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

Lucknow
Advertisment
Advertisment