Advertisment

UP में जल्द होगी वॉलीबॉल लीग, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जल्द ही यूपी वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें लीग की तैयारियों और खेल के विकास पर चर्चा हुई।

author-image
Abhishek Mishra
Volleyball league organized soon in UP

एसोसिएशन के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

प्रदेश में वॉलीबॉल खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जल्द ही यूपी वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक की गई। इसमें लीग की तैयारियों और खेल के विकास पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की।

खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर

बैठक में निर्णय लिया गया कि लीग के सफल आयोजन के लिए एक विशेष समिति गठित की जाएगी और प्रदेशभर में प्रशिक्षण शिविरों की व्यवस्था की जाएगी। महासचिव सुनील तिवारी ने बताया कि यह लीग प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगी। इसके साथ बैठक में ब्रजेश सेंगर और राजेश शुक्ला को उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। साथ ही, यह तय किया गया कि हर वर्ष 8 अगस्त को अयोध्या में यूपी वॉलीबॉल दिवस मनाया जाएगा, जिससे इस खेल को और अधिक पहचान मिल सके।

Advertisment

उपस्थित रहे अन्य पदाधिकारी

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अजय राज शर्मा, सचिव आरके मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम, बीएन मिश्रा, प्रदीप चौहान, डीके शाही, राघवेंद्र दुबे, विमल पांडेय, प्रदेश संयोजक विशाल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दिवंगत पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

Advertisment
Advertisment