/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/E9qzTQrDMWLEGvtieETo.jpg)
यातायात की प्रतीकात्मक तस्वीर
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीवीआईपी शुक्रवार को शहर में होंगे। ऐसे में लखनऊ की यातायात पुलिस ने वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए कई सड़कों पर डाइवर्जन व्यवस्था लागू करने का रूट चार्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार को घर से निकलने से पहले इन रास्तों से करें परहेज नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानी।
सुबह 10 बजे से लागू होगा डाइवर्जन
लखनऊ पुलिस के अनुसार सुबह 10 बजे से टेढ़ीपुलिया चौराहा की ओर से जगरानी तिराहा, खुर्रमनगर चौराहा, कल्याण अपार्टमेण्ट तिराहा, सेक्टर-25 चौराहा, मुंशीपुलिया चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा से मामा चौराहा, विकासनगर तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। सेक्टर-25 इन्दिरानगर चौराहा की ओर से कल्याण अपार्टमेण्ट तिराहा, खुर्रमनगर चौराहा, जगरानी तिराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेक्टर-25 इन्दिरानगर चौराहा से शालीमार चौराहा, लेखराज तिराहा, बादशाहनगर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। वहीं सर्वोदय पुल तिराहा की ओर से कल्याण अपार्टमेण्ट तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सर्वोदय पुल तिराहा से रहीमनगर चौराहा, विकासनगर तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
लोकार्पण कार्यक्रम के चलते रूट रहेगा डाइवर्ट
डाइवर्जन व्यवस्था के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे से विकासनगर तिराहा की ओर से खुर्रमनगर चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मामा चौराहा या रहीमनगर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। इसी प्रकार इंजीनियरिंग कालेज चौराहा की ओर से टेढ़ीपुलिया चौराहा, जगरानी तिराहा, खुर्रमनगर चौराहा, कल्याण अपार्टमेण्ट तिराहा, सेक्टर-25 चौराहा, मुंशीपुलिया चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भिठौली रेलवे क्रॉसिंग /भिठौली तिराहा एवं मडियांव मार्ग से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे।