Advertisment

Lucknow weather forecast : भीषण गर्मी का कहर, पारा 42 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार यानी 27 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। उस दिन से बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

author-image
Abhishek Mishra
Severe heat wreaks havoc in Lucknow, temperature crosses 42 degrees

लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर पारा 42 डिग्री के पार Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी इन दिनों जबरदस्त गर्मी की चपेट में है। बीते कुछ दिनों से सूरज की तपिश और गर्म हवाओं ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। पश्चिमी हवाओं की सक्रियता के कारण लू जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की चेतावनी देते हुए ‘हीटवेव’ का येलो अलर्ट जारी किया है।

43 डिग्री तक जा सकता है पारा

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि दिन के तापमान के साथ ही रातें भी गर्म हो रही हैं, जिससे लोगों को नींद में दिक्कत हो रही है।

27 अप्रैल से मिल सकती है राहत

हालांकि राहत की उम्मीद भी नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार यानी 27 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। उस दिन से बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इससे दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है।

अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा

तेज गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। बलरामपुर अस्पताल और सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, उल्टी-दस्त, और थकावट की शिकायत लेकर मरीज आ रहे हैं। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है। चिकित्सकों ने दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी व इलेक्ट्रोलाइट्स लेने की सलाह दी है।

लोगों के लिए जरूरी सावधानियां

Advertisment
  • स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गर्मी के मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है। निम्नलिखित सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी बताया गया है:
  • दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें।
  • हल्के और सूती कपड़े पहनें।
  • दिनभर खूब पानी पिएं, नींबू पानी और छाछ जैसे पेय का सेवन करें।
  • घर से बाहर जाते समय छाता, टोपी या गमछा जरूर इस्तेमाल करें।
  • धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें।
Advertisment
Advertisment