/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/Byzs8PE1RsSLa81spLfz.jpg)
लखनऊ में सुबह से निकली तेज धूप
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में फिलहाल मौसम एकदम साफ है और आसमान में तेज धूप लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा, जिसके बाद कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिनभर की चिलचिलाती धूप और बढ़ती उमस ने आमजन को खासा परेशान किया है।
पिछले दिन के तापमान का ब्यौरा
शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से मामूली ऊपर था। नमी का स्तर दिन में 73% तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम नमी 26% दर्ज की गई। सुबह 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक वर्षा का कोई अंश नहीं दर्ज हुआ।
राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों के भीतर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विशेषज्ञ अतुल सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में पारा 44 डिग्री तक जा सकता है। आज सहारनपुर और बिजनौर में तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है।