Advertisment

UP Weather Update : उत्तर भारत में सक्रिय हुआ प्री-मानसून, प्रदेश में तीन दिन तक बारिश-आंधी का अलर्ट

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में भी तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है और गर्मी से राहत मिलेगी।

author-image
Abhishek Mishra
UP weather update today

उत्तर भारत में सक्रिय हुआ प्री-मानसून

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। उत्तर भारत में मानसून पूर्व ट्रफ लाइन पंजाब से होते हुए केरल और कर्नाटक तक सक्रिय हो चुकी है, जिसका असर उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के कई इलाकों में दिखाई देने लगा है। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार से इस सिस्टम के प्रभाव के संकेत दिए हैं और येलो अलर्ट जारी किया है।

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना

रविवार को विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में भी तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है और गर्मी से राहत मिलेगी।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदला मौसम 

अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो दक्षिण पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर 5.8 से 7.6 किमी ऊंचाई पर स्थित है। साथ ही निचले वायुमंडल में 1.5 से 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक और चक्रवातीय परिसंचरण बन गया है, जिससे एक ट्रफ लाइन पंजाब से होते हुए केरल तक फैली हुई है। दूसरी ओर एक अन्य ट्रफ रेखा पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और कर्नाटक के ऊपर 1.5 किमी की ऊंचाई पर बनी है, जिसे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं का समर्थन मिल रहा है।

सोमवार को ज्यादा असर दिखेगा

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को यह मौसमी तंत्र अपने चरम पर होगा, जिससे यूपी के अधिकांश जिलों में तेज और व्यापक बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीते 24 घंटे में अलीगढ़ में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि लखनऊ समेत राज्य के 30 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment
Advertisment