/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/E7TsK4d0FO3eQtfW0UPW.jpg)
पुलिस हिरासत में निखिल
गोसाईगंज थानाक्षेत्र में दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम निखिल पुत्र हरिश्चंद्र सदरपुर करोरा पूर्व है। हत्या के बाद से पुलिस की टीम इसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दहेज ने मिलने पर पत्नी को मानसिक व शारीरिक रूप से करने लगा प्रताड़ित
यह भी पढ़ें- Road accident news : पिकअप ने स्कूटी सवार को रौंदा, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
बता दें कि इंद्रजीत खेड़ा निवासी राम सागर रावत ने अपनी पुत्री की शादी सरदपुर करोरा निवासी निखिल से की थी। बताते है कि शादी के बाद से ही सुसराली दहेज की मांग करने लगे। जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो निखिल उसे पड़ताड़ित करने लगा। 21 फरवरी को दहेज का भूत इस कदर सवार हुआ कि निखिल ने लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घर से फरार हो गया।
चौबीस घंटे में पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचा
बता दें कि अंकुल कुमार पुत्र राम सागर निवासी इंद्रजीत खेड़ा कोतवाली मोहनलाल गंज द्वारा 21 फरवरी को अपनी बहन लक्ष्मी के ससुरालियों द्वारा दहेज में अतिरिक्त मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना व गला दबाकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।चौबीस घंटे के अंदर मुख्य अभियुक्त पति निखिल को सौरभ की दुकान सदरपुर करोरा गोसाईगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)