/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/4Q4bcFltv4HK4DenejKe.jpeg)
विश्व पृथ्वी दिवस लखनऊ विश्वविद्यालय में चला सफाई अभियान Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 64 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय में व्यापक मेगा क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्लीन अर्थ, ग्रीन फ्यूचर एवं आवर पावर, आवर प्लैनेट वैश्विक पर्यावरणीय संदेशों को केंद्र में रखकर किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों एवं समाज में स्वच्छता, हरियाली, प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की रही सहभागिता
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के कुशल मार्गदर्शन और लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार यादव, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी के सक्रिय संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पूरे आयोजन में बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने सहभागिता निभाई, जो अपने बॉटल फॉर चेंज जैसे अभियानों के माध्यम से प्लास्टिक पुनर्चक्रण को बढ़ावा देता रहा है।
जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
इस अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थलों प्रशासनिक भवन, छात्रावास परिसर, पुस्तकालय क्षेत्र, पार्क में जाकर सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही, प्लास्टिक कचरा संग्रहण, छँटाई और निस्तारण की प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया। कैडेट्स केवल सफाई ही नहीं, बल्कि वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला और पोस्टर प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने पर्यावरणीय संदेशों को रोचक और प्रभावी तरीकों से जनमानस तक पहुँचाया।
कार्यक्रम छात्रों में पर्यावरणीय चेतना करते जागृत
माननीय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी एनसीसी कैडेट्स को विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके उत्साह, सहभागिता और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा, इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करते हैं, बल्कि उन्हें सक्रिय नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।