Advertisment

विश्व रेड क्रॉस दिवस : IRCS ने 29 टीबी रोगियों को लिया गोद, छह महीने मिलेगा मुफ्त पैष्टिक आहार

बलरामपुर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकरी विशाख जी. ने 29 टीबी रोगियों को चने का सत्तू, गुड़, मूंगफली दाना, भुना चना और बॉर्नविटा का डिब्बा वितरित कर उनका हाल जाना।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी

आईआरसीएस ने 29 टीवी रोगियों को लिया गोद Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को इस वर्ष क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस मुहिम को सफल बनाने में सामाजिक संस्थाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) की लखनऊ शाखा ने बलरामपुर अस्पताल में 29 टीबी मरीजों को गोद लेकी उनकी देखभाल की जिम्मेदारी संभाली। संस्था अगले छह महीनों तक इन मरीजों को मुफ्त में पौष्टिक आहार मुहैया कराएगी।

WhatsApp Image 2025-05-08 at 4.51.12 PM

डीएम ने टीबी रोगियों को पैष्टिक आहार किया वितरित 

बलरामपुर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकरी विशाख जी. ने 29 टीबी रोगियों को चने का सत्तू, गुड़, मूंगफली दाना, भुना चना और बॉर्नविटा का डिब्बा वितरित कर उनका हाल जाना। उन्होंने अस्तपताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की। वहीं सचिव अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल से 29 मरीजों को गोद लिया गया है। इन्हें छह माह तक नि:शुल्क पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-05-08 at 4.51.57 PM

टीबी मरीजों की समय-समय पर जांच 

Advertisment

चेष्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि टीबी मरीजों की समय-समय पर जांच की जाती है और उन्हें सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है, ताकि परिवार के अन्य सदस्य इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें। इसके साथ ही समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके पांडेय ने रेडक्रॉस के सदस्यों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

sdfdsfsdfsdf

Advertisment
Advertisment