/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/7K32GkWoS3tF1SYg73cx.jpeg)
XUV कार के इंजन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई
लखनऊ में शुक्रवार तड़के एक बड़ी घटना सामने आई, जब एक XUV कार के इंजन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। यह घटना तब हुई जब कार मालिक शैलेश कुमार मिश्र प्रयागराज अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए निकल रहे थे। बोनट से निकलते धुंए को देख उन्होंने तुरंत सरोजनी नगर फायर स्टेशन को सूचना दी।
कार को स्टार्ट करते इंजन से निकलने लगा धुंआ
घटना के बारे में शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि वह इस समय छुट्टी पर घर आए हुए थे और शुक्रवार तड़के वह प्रयागराज जाने के लिए अपनी कार से निकल रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी कार को स्टार्ट किया, इंजन से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। बोनट से निकलते धुंए को देख उन्होंने तुरंत सरोजनी नगर फायर स्टेशन को सूचना दी।
काफी मेहनत से आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने काफी मेहनत से आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि, इस दौरान कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई और नुकसान हुआ। लेकिन कार मालिक की सतर्कता और समय रहते गाड़ी से उतर जाने की वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूझबूझ से बची जान
घटना के बाद शैलेश कुमार मिश्र ने कहा की अगर मैं समय रहते कार से बाहर नहीं निकलता, तो हालात काफी खराब हो सकते थे। शुक्र है कि दमकल विभाग ने समय रहते कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं।