Advertisment

Lucknow में आज Yo Yo Honey Singh मचाएंगे धमाल, कंसर्ट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह

शहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत आज लखनऊ में लाइव परफॉर्म करेंगे। यह धमाकेदार कंसर्ट कूलब्रीज रिसॉर्ट्स सुशांत गोल्फ सिटी में आयोजित होगा। जहां शाम 6 बजे से संगीत प्रेमियों का जमावड़ा लगेगा।

author-image
Deepak Yadav
yo yo honey singh

लखनऊ में आज Yo Yo Honey Singh मचाएंगे धमाल Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस टूर के तहत वह देशभर में अलग-अलग शहरों में लाइव परफॉर्मेंस से फैंस को अपने नए और पुराने हिट गानों का सीधा अनुभव दे रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी 28 फरवरी को हनी सिंह लखनऊ में लाइव परफॉर्म करेंगे। यह धमाकेदार कंसर्ट कूलब्रीज रिसॉर्ट्स सुशांत गोल्फ सिटी में आयोजित होगा। जहां शाम 6 बजे से संगीत प्रेमियों का जमावड़ा लगेगा।

स्टेज पर दिखेगा हनी सिंह का जलवा

हनी सिंह के इस कंसर्ट को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। उनके फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे, ताकि वे अपने पसंदीदा रैपर और सिंगर को  स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देख सकें और उनके गानों की धुन पर झूम सकें। यह टूर विशेष रूप से उनके पुराने और नए सुपरहिट गानों को फैंस के बीच लाइव प्रस्तुत करने के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि संगीत प्रेमी उनके अनोखे स्टाइल और जबरदस्त परफॉर्मेंस का आनंद ले सकें।

Advertisment

16 वर्ष से कम उम्र के लिए एंट्री नहीं

इस कंसर्ट में शामिल होने के लिए टिकटों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। जिसकी शुरुआती कीमत 2499 रुपये रखी गई थी। हनी सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए यह पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि टिकटों की भारी डिमांड होगी और वैसा ही हुआ। अब तक के सभी टिकट पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। आयोजकों की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह इवेंट केवल 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए है। 16 वर्ष से कम उम्र वालों इस कंसर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

देश के 10 प्रमुख शहरों में होगा कंसर्ट

Advertisment

हनी सिंह अपने टूर के तहत देश के 10 बड़े शहरों में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। टूर की शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई से हुई। इसके बाद 28 फरवरी को लखनऊ, 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर, 14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़, 29 मार्च को जयपुर और पांच अप्रैल को कोलकाता में उनके कंसर्ट आयोजित किए जाएंगे।

हनी सिंह के Maniac ने मचाया तहलका

हनी सिंह के नए भोजपुरी रेप सॉन्ग मैनिएक (Maniac) रिलीज के बाद से ये चर्चा में है। इस गाने ने यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है। 'दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी...' लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गानें में ईशा गुप्ता के बेहतरीन डांस मूव्स ने सभी को उनका दीवाना बना दिया है। इस पंजाबी गाने के भोजपुरी हिस्से को लोगों ने काफी पसंद किया। इसे सिंगर रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) ने गाया है।

Advertisment
Advertisment