Advertisment

पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठीं योगी सरकार की मंत्री, अखिलेश ने CM पर कसा तंज, जानें पूरा मामला

योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठीं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता पर झूठा केस दर्ज करने और बदसलूकी का आरोप लगाया।

author-image
Deepak Yadav
minister prathiba shukla

कोतवाली में धरने पर बैठीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। इस बार मामला योगी सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला  से जुड़ा है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज मंंत्री गुरुवार को कानपुर देहात स्थित अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं। उन्होंने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने और बदसलूकी का आरोप लगाया। 

एसएचओ को हटाने की मांग 

प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना साक्ष्य के ही बीजेपी कार्यकर्ता पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वह धरना समाप्त नहीं करेंगी।

एसपी से घटनाक्रम से कराया अवगत

Advertisment

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। मंत्री ने इस दौरान एसपी से फोन पर बात की और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो जनता का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा।

निरंकुश हो गई पुलिस

मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गई है। बिना किसी जांच और साक्ष्य के निर्दोष भाजपा कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और जब हमने आपत्ति जताई तो हमें भी अपमानित किया गया। ऐसे अफसरों को तुरंत हटाया जाना चाहिए जो सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। वहीं, पुलिस विभाग ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Advertisment

अखिलेश यादव ने सीएम पर कसा तंज

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सत्ताधारी राज्यमंत्री खुद ही अपनी पुलिस की करतूतों के खिलाफ धरना दे रही हैं। मुख्यमंत्री को कुछ और सबूत चाहिए क्या। भाजपा जाएगी तो पुलिस व्यवस्था आएगी।

Advertisment
Advertisment