/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/Luh4YylDyzA2uLLWn49e.jpeg)
मन की बात कार्यक्रम सुनते सीएम योगी व अन्य। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लिया। इस मौके पर केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रिगण, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’को सामूहिक रूप से सुनने के साथ हुई। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी ने देशवासियों से संवाद करते हुए सामाजिक जागरूकता, नवाचार, सेवा कार्यों एवं राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।
आमजन को प्रेरित करता है 'मन की बात'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश की आत्मा से जुड़ने का माध्यम है, जो आमजन को प्रेरित करता है और सकारात्मकता का संचार करता है।
एनडीए परिषद की इस बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय, सुशासन, पारदर्शिता एवं तीव्र विकास के लिए आवश्यक रणनीतियों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके प्रभावों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’के मंत्र के साथ कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें : फतेहपुर में अवैध खनन की वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर सांठगांठ का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें : सीएम योगी भी हैं इस सब्जी के मुरीद, सेहत के लिए है पॉवर हाउस
यह भी पढ़ें : मोदी-योगी ने 'जल जीवन मिशन' से बदली बुंदेलखंड की दशा-दिशा
यह भी पढ़ें : दुधवा में Eco tourism को मिलेगा नया आयाम, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी थारू जनजाति