बंद कमरे में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि अब तक आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अतुल चौराहा डालीगंज की घटना
सुबह करीब साढ़े दस बजे हसनगंज पुलिस को सूचना मिली कि अतुल चौराहा, डालीगंज निवासी आशीष सक्सेना (उम्र 21 वर्ष) पुत्र स्व. कपिल सक्सेना ने अपने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोहे के गेट को तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस ने आशीष को तुरंत फंदे से उतारकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नहीं मिला सुसाइड नोट
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और युवक के इस कदम से सदमे में हैं। पुलिस ने जब घटना स्थल की जांच की तो वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। परिजन भी खुदकुशी करने के पीछे कोई कारण नहीं बता पा रहे है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक मानसिक तनाव में हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अब मृतक के दोस्तों, परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।