/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/q0Yzh3MWUvklKewdiSWI.jpeg)
आरोपी सलमान मंसूरी गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, युवक ने 19 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री से जुड़ा एक विवादास्पद वीडियो और टिप्पणी साझा की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
एक फेसबुक अकाउंट पर 19 फरवरी को सीएम योगी से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो और टिप्पणी वायरल हुई थी। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और संबंधित फेसबुक अकाउंट की जांच शुरू कर दी। ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपी ने जानबूझकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी। फेसबुक पर पोस्ट की गई टिप्पणी और वीडियो का उद्देश्य शहर में अशांति फैलाना था। पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी की पहचान की और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की।
मुस्लिम लीग महानगर उपाध्यक्ष है आरोपी
आरोपी सलमान मंसूरी खुद को मुस्लिम लीग का महानगर उपाध्यक्ष बताता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने धर्म के प्रचार के लिए यह कदम उठा रहा था। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।