/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/VAZ2qYAkMzN0U8xmpdn1.jpg)
Photograph: (google)
महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार रात को आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग महाकुंभ स्थित लवकुश कैंप में लगी बताई जा रही है औरर कई टैंटों के जलने की सूचना है। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले भी मेला क्षेत्र में आग लगने की चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं। प्रारंभिक छानबीन में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज बताया जा रहा है।
आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं
जानकारी के अनुसार, रात को मेला-क्षेत्र के लव-कुश कैंप में खाना बनाते समय गैस लीक होने से आग टैंक में फैल गई। टैंटों के आग पकड़ते ही। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई। कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। मेला क्षेत्र में 30 जनवरी को भी आग लगने से एक दर्जन से ज्यादा टैंट जलकर राख हो गए थे। यह आग छतनाग घाटेश्वर सेक्टर 22 में स्थित टैंट सिटी में लगी थी।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आ रहे लोगों के सूचनार्थ, कृपया सभी लोगों तक पहुचाएं
गीता प्रेस के शिविर में भी लग चुकी है आग
इससे पहले 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस शिविर में भीषण आग लगी थी। इसमें डेढ़ सौ ज्यादा कॉटेज जलकर राख हो गए थे। प्रशासन ने इस आग का कारण मिनी गैस सिलेंडर में रिसाव को बताया था। जबकि गीता प्रेस वालों का दावा था कि आग बाहर की ओर से लगी थी। कुल मिलाकर मेला क्षेत्र में आग लगने की अब तक आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं., लेकिन गनीमत है कि कोई बड़ी नुकसान नहीं हुआ है।
Mahakumbh 2025: होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की हो रही नियमित निगरानी