/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/Ykvo0EruXtZWozRwBNbk.jpeg)
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे Photograph: (YBN)
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने बुधवार को सदन में नियम 56 के नोटिस के तहत कुंभ मामले पर बहस कराए जाने की मांग उठाई। माता प्रसाद पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को नियम 56 के तहत उपवेशन की कार्यवाही स्थगित कर कुंभ मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की।
श्रद्धालुओं की मौतों का दिया हवाला
उन्होंने नियम 56 की सूचना ने लिखा कि "मैं सदन का ध्यान महाकुंभ, 2025 प्रयागराज में अव्यवस्थाओं के कारण उत्पन्न स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। महाकुम्भ में भाजपा सरकार ने करोड़ों रूपये खर्च करके प्रदेश, देश और विदेश में प्रचार-प्रसार करके करोड़ों लोगों को स्नान के लिए प्रोत्साहित कर भीड़ इक्ट्ठा करने का काम किया परन्तु इन करोड़ों श्रृद्धालुओं के आने-जाने एवं शांतिपूर्वक स्नान करके सुरक्षित अपने घर वापस लौट सके इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गयी, जिसके कारण तमाम हादसों में बहुतों की जाने चली गयी है।
सड़क हादसों में जान गवाने वालों को भी किया जिक्र
उन्होंने आगे लिखा कि 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन प्रशासन की विफलता के कारण भगदड़ में तमाम श्रृद्धालुओं की जाने चली गयी और तमाम गंभीर रूप से घायल हो गये। सरकार ने मात्र 30 लोगों के मरने की और 36 लोगों के घायल होने की पुष्टि किया जबकि वास्तविक संख्या सैकड़ों में बतायी जा रही हैं। उदाहरणार्थ मैं हाल की कुछ घटनाओं का उल्लेख कर अवगत कराना चाहता हूँ 07 फरवरी को जनपद अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना में 10 श्रृद्धालुओं की मौत हो गयी 10 घायल हो गये। 08 फरवरी को जनपद-भदोही में 02 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी 10 घायल हो गये। 9 फरवरी को जनपद-सोनभद्र में चार और हमीरपुर में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी, चार घायल हो गये। 10 फरवरी को जनपद-फतेहपुर, सोनभद्र और इटावा में विभिन्न राज्यों से आए 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी। 11 फरवरी को प्रयागराज के उतरनवा इलाके में दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी। 15 फरवरी को मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और 19 घायल हो गये। 17 फरवरी को संगम स्नान करते हुए चार श्रद्धालु डूब गये हैं। प्रयागराज मेला क्षेत्र सेक्टर-8, 18, 19 तथा 22 सेक्टरों में आग लगने से कुछ तीर्थयात्री घायल हुए हैं।
मृतकों की संख्या छुपाने का आरोप
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि सरकार ने मृतकों और घायलों की संख्या छिपाने का कार्य किया है कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं कर सकी, तीर्थयात्रियों को बड़ी असुविधा में स्नान हो पा रहा है जिससे प्रदेश की जनता में भयंकर आक्रोश है। अतः मैं इस अविलम्बनीय लोक महत्व के विषय पर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए आज के उपवेशन की कार्यवाही स्थगित कर चर्चा कराये जाने की मांग करता हूँ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us