/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/cbBZjVdZ40EE0DZh9fBm.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/ep5vlL380gWBIWhH5joH.jpg)
महाकुंभ जाने की लोगों में मची होड़
महाकुंभ जाकर संगम नहाने की लोगों की इच्छाएं इतनी प्रबल है कि उन्हें किसी भी चीज का डर नहीं है। इस ट्रेन में खचाखच भरे लोगों की तस्वीर देख आप भी सहम जाएंगे, लेकिन लोगों पर सिर्फ महाकुंभ पहुंचने की धुन सवार है वो हर हालत में पहुंच रहे है। हर जोखिम को उठा कर, जान हथेली पर रखकर प्रयाग जा रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/fS2TV50x7Hzl8O60rJN1.jpg)
ट्रेन में घुसने के लिए लोगों ने एसी कोच के तोड़े शीशे
यह तस्वीर बिहार के मधुबनी की है, जहां पर लोगों ने ट्रेन के अंदर घुसने के लिए एसी कोच के खिड़की के शीशे तक तोड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/qIdT6sb62QgFagu9bsTW.jpg)
शीशा तोड़ते शख्स का वीडियो वायरल
बिहार के मधुबनी में ट्रेन के शीशे को तोड़ने का वीडियो खूब वायरल है। एक शख्स ट्रेन का शीशा तोड़ता है और भाग जाता है।ट्रेन के अंदर एक महिला बैठी थी, जिसकी गर्दन पर चोट लग जाती है। अंदर बैठी महिला चोट और दहशत से चिल्ला देती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/DJRxrUd5DdBGvtjP69qk.jpg)
सड़कों पर लगा लंबा जाम
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले लगभग सभी रास्तों पर भारी जाम लगा हुआ है। संगम की ओर जाने वाले सभी हाईवे पर महाजाम लगा हुआ है। लोगों को इस जाम में घंटो तक लगभग 20 से 25 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/QM9Dwp5c1l1v0dKHEGE3.jpg)
इसी कोच का दरवाजा पीटते लोग
बिहार के मधुबनी में ट्रेन का शीशा तोड़ने से पहले स्टेशन पर खड़ी भीड़ ने AC कोचेज का दरवाजा पीट पीट कर खुलवा कर चढ़ने की कोशिश की। इसके बाद कुंभ जाने वालों की भीड़ ने मधुबनी स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के AC कोचेज के शीशे तोड़े।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/Xi4iww5cGhuBCLppmnZv.jpg)
सामान्य कोच में घुसने की भी लोगों में होड़
एसी कोचेज के साथ ही सामान्य कोच में भी घुसने की लोगों में होड़ दिखी। इस बेकाबू भीड़ को काबू करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है। हांलांकि व्यवस्था पूरी है, लेकिन करोड़ों की भीड़ के सामने व्यवस्था कम पड़ती दिख रही है।