/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/fBE1jRoHBF6kcAXaVN5w.jpg)
महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि Photograph: (Google)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि उर्फ छोटी मां पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला उस समय हुआ जब छोटी मां अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर किन्नर अखाड़े से सदियापुर स्थित अपने घर जाने के लिए निकली थीं। हमलावरों ने आशीर्वाद लेने के बहाने उनकी कार रुकवाई और धारदार हथियारों से हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया। छोटी मां के बचाव में आए उनके तीन शिष्य भी इस हमले में जख्मी हुए हैं, सभी को महाकुंभ नगर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Mahakumbh की व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी का किया धन्यवाद
पुलिस इस एंगल पर भी कर रही जांच
मामले की जांच कर रही महामंडलेश्वर पर हमले के मामले की जांच में यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हमला किसी आपसी विवाद का परिणाम तो नहीं है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच अभी शुरूआती स्तर पर है, कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है। बता दें कि इससे पूर्व नौ फरवरी को भी किन्नर अखाड़े की जगदगुरु हिमांगी सखी ने कल्याणीनंद गिरि समेत आचार्य महामंडलेश्वर डा. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कौशल्या नंद गिरि पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।
लोअर संगम मार्ग पर हुआ हमला
किन्नर अखाड़े से निकलने के बाद छोटी मां अपनी कार संगम लोवर मार्ग पर पहुंची थीं, रास्ते में कुछ लोगों लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने उनकी कार रुकवा ली और कार रुकते ही धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। छोटी मां के बचाव में आए तीन शिष्यों को भी हमलावरों ने जख्मी कर दिया। इस घटना ने महाकुंभ नगर में सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है।
वैष्णवीनंद गिरि बोले- घात लगाए बैठे थे हमलावर
सेंट्रल अस्पताल में वैष्णवीनंद गिरि ने बताया कि हमलावर पहले से रास्ते में घात लगाकर छोटी मां के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उनकी गाडी लोअर संगम मार्ग पर पहुंची हमलावरों ने आशीर्वाद लेने के बाद गाडी रुकवाकर जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
'छावा' की रिलीज से पहले Mahakumbh पहुंचे Vicky Kaushal, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us