/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/W5hsjVvWWWfIj6fZCHFd.jpg)
हादसे को लेकर तमाम नेताओं अपनी प्रितिक्रिया व्यक्त की है।
महाकुभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
कुछ लोग हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं, वे आपदा में भी अवसर खोज ही लेते हैं। यही हाल है तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों का, जो महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इस घटना को लेकर वे राज्य सरकार और केन्द्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कोई भी मौके से चूक नहीं रहा है। कई नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए सरकार की घेराबंदी की है।
महाकुंभ हादसे पर तमाम नेताओं ने ट्वीट किया है।
केन्द्रीय प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घायलों और मृतकों के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2025
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP…
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि
महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।
महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 29, 2025
‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ…
महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 29, 2025
श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
आधी अधूरी व्यवस्था,…
तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 29, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
सरकार से…
महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 29, 2025
सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों…
अत्यंत पीड़ादायक घटना प्रभु से प्रार्थना है आज का दिन सकुशल बीत जाय।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 29, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने पवित्र चरणों में स्थान दें, उनके परिजनों को ये अपार कष्ट सहन करने की शक्ति दे। https://t.co/fbgdoFYY4X
इसके अलावा कई नेताओं ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। जिसमें उन्होंने सरकार की कुव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।