/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/TcrtecoLZ9657TtUUvVQ.jpg)
महाकुंभनगर,वाईबीएन नेटवर्क।
संगम पर आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे। सेवा दल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया- राहुल के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है। वह संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे।
4 दिन में 7 करोड़ लोगों ने किया स्नान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों को देखने के लिए शनिवार यानी 18 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। आंकड़ों की मानें तो महाकुंभ के 4 दिनों में 7 करोड़ लोगों ने स्नान किया। जबकि चौथे दिन के आंकड़ों की बात करें तो चौथे दिन 30 लाख लोगों ने स्नान किया।
महाकुंभ पर सियासत
वहीं, यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। सरकार के सारे आंकड़े फर्जी हैं और कई ट्रेनें खाली जा रही हैं, सुनने में आ रहा है कि गोरखपुर की ट्रेन खाली जा रही है।
#WATCH लखनऊ: महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।" (16.01) pic.twitter.com/mdtbWPaK2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
भाजपा के पलटवार
अखिलेश यादव के बयान के बाद भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि "उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आ रहे हैं। सरकार को अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं विदेश से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है।" pic.twitter.com/WS4D16L4pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
हरियाणा सरकार कराएगी कुंभ के मुफ्त दर्शन
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महाकुंभ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सैनी सरकार राज्य के बुजुर्गों को महाकुंभ के मुफ्त दर्शन कराएगी। इसके लिए किसी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस फैसले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देते हुए बताया कि 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' के तहत अब राज्य के गरीब परिवारों के बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर प्रयागराज में महाकुंभ तीर्थ के दर्शन कराए जाएंगे।