Advertisment

Mahakumbh 2025: राजनीतिक दलों में आस्था पर राजनीति और बयानबाजी

Mahakumbh 2025: संगम पर होने वाले महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। यूपी सरकार भी कुंभ को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है।

author-image
Kamal K Singh
AASTHA PAR RAJNEETI

महाकुंभनगर, वाईबीएन नेटवर्क

संगम पर आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे। सेवा दल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया- राहुल के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है। वह संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे।

4 दिन में 7 करोड़ लोगों ने किया स्नान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों को देखने के लिए शनिवार यानी 18 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। आंकड़ों की मानें तो महाकुंभ के 4 दिनों में 7 करोड़ लोगों ने स्नान किया। जबकि चौथे दिन के आंकड़ों की बात करें तो चौथे दिन 30 लाख लोगों ने स्नान किया।

महाकुंभ पर सियासत

वहीं, यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। सरकार के सारे आंकड़े फर्जी हैं और कई ट्रेनें खाली जा रही हैं, सुनने में आ रहा है कि गोरखपुर की ट्रेन खाली जा रही है।

Advertisment

भाजपा के पलटवार

अखिलेश यादव के बयान के बाद भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि "उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आ रहे हैं। सरकार को अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।"

हरियाणा सरकार कराएगी कुंभ के मुफ्त दर्शन

हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महाकुंभ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सैनी सरकार राज्य के बुजुर्गों को महाकुंभ के मुफ्त दर्शन कराएगी। इसके लिए किसी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस फैसले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देते हुए बताया कि 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' के तहत अब राज्य के गरीब परिवारों के बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर प्रयागराज में महाकुंभ तीर्थ के दर्शन कराए जाएंगे।

Advertisment
महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment