/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/4SGBr3iN487WqoUCF0W4.png)
कुंभग्राम
महाकुंभनगर, वाईबीएन नेटवर्क।
प्रयाग नगरी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस दौरान वहां बनने वाली टेंट सिटी की बुकिंग पर हो रही है। लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि इसकी बुकिंग के लिए एक हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। मसलन हालात ऐसे हो गए हैं कि अगर आप 18 जनवरी को बुकिंग कराते हैं तो आपको 25 या 26 जनवरी को कंफर्म बुकिंग मिलेगी। वहीं, मुख्य स्नान वाले दिनों में वेटिंग लिस्ट और भी लंबी हो सकती है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था इतनी है कि अभी से ऊंचे दामों पर उपलब्ध टेंटों के लिए वेटिंग लिस्ट लग गई है। कुछ दिन पहले तक IRCTC की साइट पर आसानी से टेंट बुक हो रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे लोगों को इसके बारे में पता चला, इसकी वेटिंग लिस्ट बढ़ती चली गई। खास अमृत स्नान के दिनों में वेटिंग और भी बढ़ रही है।
आस्था और अध्यात्म की आभा से सराबोर 'तीर्थराज' प्रयागराज
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 15, 2025
महाकुम्भ-2025 के तृतीय दिवस की रात्रि पर अद्भुत, अलौकिक, आनंदित करने वाली छटा है । pic.twitter.com/nzMP8TQU9p
IRCTC ने क्या कहा?
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे मेला परिसर में 100 से अधिक डीलक्स और विला टेंट बनाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कुंभ क्षेत्र में टेंट सिटी बनाई गई है। इसे महाकुंभ ग्राम नाम दिया गया है। यह गांव मेला क्षेत्र में ही सेक्टर 15, अरौल रोड, नैनी, प्रयागराज में स्थित है। वहां श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था
अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था की गई है, अगर आप अतिरिक्त बेड लेते हैं तो आपको 5 हजार रुपए देने होंगे। अगर आप विला में अतिरिक्त बेड लेते हैं तो आपको इसके लिए 7 हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे। अगर 11 साल से कम उम्र के बच्चे हैं तो आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। अगर 2 बच्चे 11 साल से कम उम्र के हैं तो दोनों बिना कोई शुल्क दिए रह सकते हैं।