/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/jDGXNSPokIbtAJ3zR8ry.jpg)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और संगम तट पर स्नान कर रहे हैं। इस दौरान राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति भी प्रयागराज पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने बताया कि वह तीन दिन तक प्रयागराज में रहेंगी और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगी, इसके साथ ही उन्होंने कुंभ की तैयारियों को देखकर यूपी की तारीफ की और कहा कि भगवान सीएम योगी को लंबी उम्र दें।
पत्रकारों से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि उन्होंने महाकुंभ के तीन दिनों तक प्रार्थना करेंगी। सुधा मूर्ति ने आगे कहा कि उनके नाना, नानी, दादा और दादी यहां आना चाहते थे, लेकिन उनके लिए समय सही नहीं था और इसलिए वे यहां नहीं आ सके। मुझे उनके नाम पर प्रार्थना करनी है, इसीलिए मैं यहां आई हूं और मैं तीन दिनों तक त्रिवेणी में स्नान करूंगी और उनके नाम पर प्रार्थना करूंगी।
सीएम योगी की लंबी उम्र की कामना
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति प्रयागराज पहुंची तो बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि गंगा मैया और भगवान के आशीर्वाद से उन्हें यहां आने का सौभाग्य मिला है। कुंभ की सुविधाओं को देखकर भी वह बेहद खुश हुईं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। यहां की निशुल्क मेहमाननवाजी काबिले तारीफ है। जिसके बाद उन्होंने भगवान से सीएम योगी की लंबी उम्र की प्रार्थना भी की।
#WATCH | Prayagraj, UP | At #MahaKhumbh, Rajya Sabha MP Sudha Murty says, "I had made a vow for three days, I took holy dip yesterday, today I will do that as well, and tomorrow again. My maternal grandfather, maternal grandmother, grandfather, none of them could come - that is… pic.twitter.com/C0aRtyYAqs
— ANI (@ANI) January 21, 2025
करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महाकुंभ पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।