/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/gWPmKdZnvQARan265iSI.jpg)
Mahakumbh Stampede:महाकुंभ में मची भगदड़, ये घटना देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी है, कुछ लोग सरकार और प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं, कुछ लोग खराब प्रबंधन का हवाला दे रहे हैं। अवसरवादी राजनीतिक दल आपके कर्व्ययों का पालन करते हुए आपदा में भी अवसर तलाशने में लगे हैं। सरकार और प्रशासन अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्या इस हादसे के पीछे असली वजह सिर्फ प्रशासन की गलती है या फिर इसके पीछे कोई और कहानी है।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर मेले में भगड़द , 17 लोगों की मौत, अखाड़ों का अमृत स्नान रद
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस ने पहले ही भगदड़ की आशंका जताई थी। इस वीडियो में पुलिस अधिकारी लोगों से अपील करते हुए देखे जा सकते हैं कि वे नहाने के बाद अपनी जगह से हट जाएं और जगह खाली कर दें। वीडियो में पुलिस अधिकारी कहते हुए देखे जा सकते हैं:
"आप लोग वहां भीड़ न लगाएं, पहले जाकर नहा लें और फिर जाएं, अगर आप लोग वहां खड़े रहेंगे तो भगदड़ भी मच सकती है।"
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस ने पहले ही भगदड़ की आशंका जताई थी। इस वीडियो में पुलिस अधिकारी लोगों से अपील करते हुए देखे जा सकते #MahakumbhStampede#महाकुंभ2025#भगदड़pic.twitter.com/jqHVrWHCgW
— Young Bharat News (@YoungBharat24) January 29, 2025
इस वीडियो से एक बात तो साफ है कि एक तरफ जनम स्मार्ट सिटी की बात करते हैं, लेकिन खुद को स्मार्ट नागरिक बनने से क्यों रोकते हैं। क्यों देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियां हर आपदा में अवसर तलाशने लगती हैं, क्यों देश में हर दुर्घटना के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है? ये तमाम बड़े सवाल हैं जो इस वीडियो के वायरल होने के बाद उठ रहे हैं, आखिर महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में दुर्घटनाएं होने की वजह और उसे रोकने के उपायों पर चर्चा क्यों नहीं होती।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में श्रद्धालुओं का भारी दबाव है , संगम नोज पर जाने से बचें : योगी