Advertisment

Moradabad: तेज रफ्तार कार ने छीनी तीन जिंदगियां, पति-पत्नी और बेटा मौत के मुंह में

Moradabad: शुक्रवार शाम हसनपुर-रहरा मार्ग पर भावली मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

एक्सीडेंट Photograph: (Moradabad)

शुक्रवार शाम हसनपुर-रहरा मार्ग पर भावली मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति, पत्नी और बेटा मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए

मृतकों की पहचान आदमपुर के गांव ढेंकला निवासी पूरन सिंह (50), उनकी पत्नी पानकोर (45) और बेटा रवि (22) के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों को बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और वाहन को कब्जे में ले लिया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांववालों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन गति नियंत्रण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

Advertisment
Advertisment