/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/13Ak3NpW98xCGHIjG0iE.jpg)
काली माता महंत
जैसा की सभी को पता है, अगामी 30 मार्च से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मुरादाबाद में काली माता मंदिर लालबाग का विशेष महत्व है, जहां पर हजारों की तादाद में भक्तों की भीड़ जुटती हैं। मंदिर ने इस नवरात्रि में अनोखी पहल की है। मंदिर प्रबंधन ने माता रानी के भक्तों से आह्वान किया है कि इस नवरात्रि में नौ दिन में दो घंटे डिजिटली उपकरणों से दूर रहे हैं। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर परिसर में जहां एक ओर हस्ताक्षर अभियान के लिए बैनर टांगा है। वहीं मंदिर के महंत श्रीराम गिरि महाराज ने नवरात्रि के दौरान आने वाले भक्तों को संकल्प कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नवसंवत्सर और चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्राचीन सिद्धपीठ श्री नौ देवी काली माता जी मंदिर लालबाग हजारों की तादाद में भक्तगण पहुंचते हैं, जिनका संकल्प कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा
एक दिन में 2 घंटे मोबाईल से रहे दूर
सप्ताह में एक दिन मोबाइल और इंटरनेट से दूरी बनाए रखें। महंत राम गिरि महाराज ने सभी जनमानस से कहा कि वह इस नवरात्रि से अन्न के साथ ही डिजिटल उपयोग की वस्तुओं का भी उपवास करें, जिससे कई प्रकार के विकारों से बचा जा सके। बताया कि इस अभियान को सक्रिय बनाने और इसके प्रचार प्रसार हेतु सभी का सहयोग लिया जाएगा। महंत श्रीराम गिरि महाराज के द्वारा बच्चों में मोबाइल फोन की लत लगने और वास्तविक परिवेश से दूर होने की समस्या को देखते हुए इस डिजिटल उपवास अभियान में विशेष रूप से स्कूलों के सहयोग की अपेक्षा की है। महंत ने सभी स्कूलों के संचालकों से यह अपील करी है कि वह विद्यालय में आने वाले बच्चों और उनके माता पिता को इस डिजिटल उपवास अभियान के बारे में जानकारी दें और इसका पालन कराने के लिए प्रयास करें