/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/n4DtmLluVdRJcHE8StvK.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। मुरादाबाद जिले की तहसील बिलारी के एक छोटे-से गांव अमरपुरकाशी ने इन दिनों पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी मिसाल कायम की है। यहां के कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज में हरियाली के माध्यम से शिक्षा को एक नया रूप दिया गया है। इस अनूठी पहल की शुरुआत की कॉलेज के संस्थापक, 91 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकुट सिंह ने अपने अनुभवों से प्रेरणा लेकर स्कूल में हरियाली संवर्धन प्रोजेक्ट’ की नींव रखी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष जादौन और शिक्षकों के साथ मिलकर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
कबाड़ से सुंदर गार्डन तैयार किए गए
इसमें यह सिखाया गया कि बच्चों को पेड़-पौधों का महत्व कैसे समझाया जाए और प्रकृति से उनका जुड़ाव कैसे बढ़ाया जाए। छठी से बारहवीं तक की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने शिक्षकों की मदद से कक्षा के कोनों, दीवारों और खिड़कियों के पास सैकड़ों पौधे लगाए। कुछ बच्चों ने गमले लाए, तो कुछ ने प्लास्टिक की बोतलों को काटकर उनमें मिट्टी भरकर पौधे लगाए। कबाड़ से सुंदर गार्डन तैयार किए गए। अब स्कूल की हर कक्षा एक हरा-भरा ऑक्सीजन ज़ोन बन चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/FN8BKKcXDRvNKVwRi5DY.jpg)
पेड़ों के बीच पढ़ाई करने से न सिर्फ क्लासरूम का तापमान घटा है, बल्कि वातावरण भी अधिक ताजा और खुशनुमा हो गया है। इस अनोखी पहल से न सिर्फ शिक्षा का माहौल बदला है, बल्कि बच्चों का प्रकृति से जुड़ाव भी गहरा हुआ है। अमरपुरकाशी गांव और इसका यह स्कूल अब पर्यावरण प्रेमियों के लिए एक रोल मॉडल बन चुका है।
यह भी पढ़ें:कपड़ों के गोदाम में भीषण आग,चारों तरफ धुआं ही धुआं
यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ
यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज