Advertisment

Moradabad news: कारखाने में काम करते हुए मजदुर की कटी तीन अंगुलियां

Moradabad news: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक पीतल कारखाने में काम करते समय एक मजदूर की तीन अंगुलियां कट गईं। कारखाना मालिक, ठेकेदार समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक पीतल कारखाने में काम करते समय एक मजदूर की तीन अंगुलियां कट गईं। इस मामले में तहरीर के आधार पर कारखाना मालिक, ठेकेदार समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मजदुर ने बताया की कारखाना मालिक और ठेकेदार ने जबरन काम पर लगाया था 

रहमतनगर निवासी अबु तल्हा ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह लाल नगरी स्थित कारखाने में मजदूरी करता है। उसका आरोप है कि 22 अक्तूबर की रात 8.00 बजे कारखाना मालिक गुड्डू और उसके ठेकेदार अनीस ने उसे जबरन मशीन में काम करने के लिए कहा। उसने मशीन पर काम करने से मना कर दिया, लेकिन आरोप है कि मना करने के बावजूद कारखाना मालिक और ठेकेदार ने जबरन मशीन पर लगा दिया, जिससे उसके हाथ की तीन अंगुलियां कट गईं।

कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कारखाना मालिक, ठेकेदार अजर मुंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक

यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत

Advertisment
Advertisment