/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/mOkRJEp00JnBsqS2sIdY.png)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके में घर से खाना खाने के बाद दुकान के लिए निकले 25 साल के युवक रेहान कुरैशी की चलते-चलते मौत हो गई। मौत की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। युवक रोज की तरह खाना खाने के बाद घर से दुकान के लिए निकला जैसे ही वह चंद कदम दूरी पर पहुंचा तो लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर गया। युवक को गिरते देख आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए, उसे तत्काल स्थानीय क्लीनिक में ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।
जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई
नगर पंचायत के मोहल्ला बड़ी मंडी निवासी रिहान कुरैशी (25) पुत्र गुफरान मोबाइल फोन सिम रिटेल में बेचने का काम करता है। युवक का सात महीने पहले ही उत्तराखंड के रामनगर निवासी युवती से विवाह हुआ था। दोपहर को खाना खाने के बाद दो बजे युवक घर से बाजार को जाने के लिए निकला था। घर से चंद कदमों की दूरी पर लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर गया। परिजन पड़ोस में स्थित क्लीनिक पर ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि हीट स्ट्रोक से भी शरीर का तापमान बढ़ जाता है, लेकिन युवक घर से निकला तो इसमें हीट स्ट्रोक के चलते गिरना संभव नहीं है। हार्ट स्ट्रोक से मौत हो सकती है, लेकिन यह सब बिना पोस्टमार्टम के कहना उचित नही है।
एक महीने के भीतर जनपद में इस तरह की तीसरी घटना
लगभग 20 दिन पहले मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल से गिरकर इसी तरह से मौत सामने आई थी। इसके बाद नागफनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति साइकिल चलाते समय अचानक से सड़क पर गिर पड़ा था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार बढ़ रहे इस तरह के हादसों से मुरादाबाद में की जनता चिंतित है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग
यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ
यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज