/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/image-2025-08-04-11-24-49.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता चलती ट्रेनों पर पेट्रोल बम फेंककर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले आरोपी को मुरादाबाद जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपू सैनी (22) के रूप में हुई है, जो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक का रहने वाला है।
जीआरपी ने सादा कपड़ों में की निगरानी, तीसरी बार वारदात से पहले पकड़ा
पुलिस के अनुसार, दीपू सैनी बीते 31 जुलाई और एक अगस्त को दो अलग-अलग ट्रेनों पर पेट्रोल बम से हमला कर चुका था। वह बोतल में पेट्रोल भरता था और उसके ढक्कन में कपड़ा फंसा कर उसमें आग लगाकर चलती ट्रेन पर फेंक देता था। इन घटनाओं के बाद जीआरपी ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी थी और सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी निगरानी में लगाए गए थे।रविवार को आरोपी तीसरी बार वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। वह रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था। इसी दौरान जीआरपी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से पेट्रोल से भरी एक प्लास्टिक की बोतल, एम सील और माचिस बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने दोनों पुरानी घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। हालांकि, उसने इन हमलों के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि दीपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और खुफिया एजेंसियां भी मामले की तह तक जाने में जुट गई हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)