Advertisment

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जया बच्चन और ओवैसी को बताया सनातन का दुश्मन

संभल स्थित कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाकुंभ को लेकर किये जा रहे दुष्प्रचार पर कहा कि ये देश की विडंबना है,हमारे देश में कुछ ऐसे लोग है,जिन्हें न भारत से प्यार है न संस्क्रति से है,

author-image
Anupam Singh
uiri

संभल स्थित कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

कहा, देश में कुछ ऐसे लोग है,जिन्हें न भारत से प्यार है न संस्क्रति से है

संभल स्थित कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाकुंभ को लेकर किये जा रहे दुष्प्रचार पर कहा कि ये देश की विडंबना है,हमारे देश में कुछ ऐसे लोग है,जिन्हें न भारत से प्यार है न संस्कृति से है,जो भारत और सनातन के लिए खतरनाक है,उन्हें करोड़ों लोगों की आस्था दिखाई नहीं दे रही है। उन्हें सिर्फ आलोचना दिख रही है। इस तरह का हमला भारत की संस्कृति पर हमला है। वह यहां मुरादाबाद में कथा कार्यक्रम में आये हुए थे।

यह भी पढ़े :आज बदला मुरादाबाद का मौसम, हुई बारिश और बढ़ गई ठंड

राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर भड़के प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जया बच्चन  से अब तक अमिताभ बच्चन दुखी थे। अब पूरा सनातन दुखी हो जाये वो ऐसा प्रयास कर रही है। भारत की संसद उनसे दुखी है। वह भगवान से गंगा मैय्या से प्रार्थना करेंगे, जया बच्चन को सदबुद्धि दे,जिस तरह वो बड़ी कलाकार रही है। उसी तरह एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें।नास्तिकों और वामपंथियों की तरह व्यवहार न करें। वफ्फ बोर्ड पर औवेसी द्वारा दिये भड़काऊ बयान पर बोले कि ओवैसी इस देश को तोड़ना चाहते है,वो पढ़े लिखे वकील है,वो संसद के सम्मानित सदस्य है लेकिन अफसोस उनके अंदर कुछ दिनों से जिन्ना की रूह घूम रही है।

यह भी पढ़े : मुरादाबाद में डॉक्टरों के ऑपरेशन करते-कते चली गई महिला की जान, हुआ हंगामा

Advertisment

ओवैसी से दरख्वास्त है वो अपने भीतर से जिन्ना की रूह को निकालें और अगर नहीं निकाल पाते है तो वो पाकिस्तान में जाकर सियासत करें,वहां चुनाव लड़े। यूसीसी पर बोले कि पूरे देश में यूसीसी लागू होना चाहिए । भारत में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक समान होना चाहिए। एक झंडा एक निशान, एक विधान, एक संविधान यही देश की पहचान होनी चाहिये। 

Advertisment
Advertisment