Advertisment

Moradabad News: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट

Moradabad News: विभाग ने 29 और 30 नवंबर को दो दिवसीय सघन अभियान चलाकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान न सिर्फ डेयरियां सील की गईं, बल्कि एक वाहन से संदिग्ध रसायन और डिटर्जेंट भी बरामद किए गए

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता त्योहारी सीजन बीत जाने के बावजूद, मुरादाबाद का खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग मिलावटखोरों पर नकेल कसने में जुटा हुआ है। विभाग ने 29 और 30 नवंबर को दो दिवसीय सघन अभियान चलाकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान न सिर्फ डेयरियां सील की गईं, बल्कि एक वाहन से संदिग्ध रसायन और डिटर्जेंट भी बरामद किए गए, जिससे पनीर और दूध में मिलावट का बड़ा नेटवर्क सामने आया है।

दूध पनीर और क्रीम में मिलावट का खेल उजागर

सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने सबसे पहले डींगरपुर  में पहुंचे । यहां शहादत अली की डेयरी पर गंदगी का अंबार मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
इसके बाद, रईस की डेयरी पर छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए। टीम ने यहां से पनीर, दूध और क्रीम के नमूने लेने के बाद, मौके पर ही ₹48,000 मूल्य का 200 किलो पनीर और ₹12,500 मूल्य का 250 लीटर मिलावटी दूध नष्ट करा दिया।

वैन से डिटर्जेंट और वनस्पति जब्त, बड़े रैकेट का अंदेशा

कार्रवाई के दौरान टीम ने काशीपुर रोड, रामपुर दोराहे के पास एक मारुति ओमनी वैन (UP 22 W 5127) को इंटरसेप्ट किया। वैन की तलाशी में लॉन्ड्री लिक्विड डिटर्जेंट, 6 टिन वनस्पति (मूल्य ₹17,030) और 38 लीटर अज्ञात रसायन (मूल्य ₹3,040) बरामद हुआ।
अधिकारियों का मानना है कि इन रसायनों और वनस्पति का उपयोग दूध से नकली क्रीम और पनीर बनाने में किया जा रहा था। सभी जब्त सामानों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

खरसौल में आसिफ की डेयरी पर भारी मात्रा में मिलावटी सामान मिला

वैन के मालिक की निशानदेही पर टीम खरसौल पहुंची, जहां आसिफ की डेयरी पर देर शाम तक कार्रवाई चली। यहां से भी भारी मात्रा में मिलावटी सामान मिला। विभाग ने 50 किलो पनीर (₹13,030), 300 लीटर मिश्रित दूध (₹15,000) और 190 किलो क्रीम (₹41,800) मौके पर ही नष्ट कर दी।

Advertisment

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली

यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक

यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत

Advertisment
Advertisment