/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/image-2025-08-05-08-13-56.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता बुर्का पहने एक महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। सोमवार शाम जिगर कॉलोनी स्थित रामगंगा घाट के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी आदिल को पुलिस की गोली लगी। उसके पैर में चोट आई है। पुलिस ने मौके से तमंचा और बाइक भी बरामद की है।
मुझे माफ कर दो, अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा
घायल आदिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उसने कहा "मुझे माफ कर दो, अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा।"जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आदिल एक बुर्का पहनी महिला के साथ बदसलूकी करता दिखा। मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आदिल की तलाश शुरू कर दी गई।
सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि आदिल रामगंगा के किनारे घूम रहा है। टीम ने घेराबंदी की तो आदिल ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया और गोली आदिल के पैर में जा लगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आदिल डिप्टी गंज स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है और उस पर पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। फिलहाल उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस ने दो टूक कहा है कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के लिए मुरादाबाद में कोई जगह नहीं है। कानून अपना काम करेगा।