Advertisment

Moradabad: ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

Moradabad: ईद उल-अजहा (बकरीद) को लेकर मुरादाबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले के संवेदनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मुरादाबाद प्रशासन Photograph: (Moradabad )

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। ईद उल-अजहा (बकरीद) को लेकर मुरादाबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले के संवेदनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की 

एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि शहर के संवेदनशील मोहल्लों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की "तीसरी आंख" के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। साथ ही शांति समिति की बैठकें कर स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।

मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास साफ-सफाई बिजली पानी की व्यवस्था

ईद के मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्यूआरटी, पीएसी और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।प्रशासन ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफसरों ने लोगों से सौहार्द बनाए रखने और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।

Advertisment
Advertisment