/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/M4h1mecskOT59KgYFPb3.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद जनपद के देहात क्षेत्रों में तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है। इसके बाद अब सियार भी आदमखोर हो चले हैं,ताजा मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर थान से सामने आया, यहां सियार ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला बोल दिया। सियार के इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर घायल महिला का इलाज किया जा रहा है।
सियार ने महिला हाथ,पैर और सिर पर वार किया
मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम महरूल जहां पत्नी असलम के घर एक सियार घुस गया था। सियार को घर से बाहर निकालने आई महिला महरूल जहां पर सियार ने हमला कर दिया। इस हमले में सियार ने महिला हाथ,पैर और सिर पर वार किया। इससे महिला लहूलुहान हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं घायल महिला के बेटे नासिर ने बताया कि घर के सब लोग पास में ही थे तभी घर में एक सियार घुस आया और उसने हमारे माता जी पर हमला कर दिया। हम लोग उन्हें बचाने पहुंचे इससे पहले ही सियार द्वारा माता जी को लहूलुहान कर दिया गया। अब जिला अस्पताल लेकर आए हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग
यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ
यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज