/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/vl3T9zUIlJZyr2Y5VnQB.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। शासन ने अमृत सरोवर 2.0 के अंतर्गत अमृत सरोवर का निर्माण कार्य के निर्देश दिए हैं। एक एकड़ या उससे अधिक क्षेत्रफल वाले तालाबों का चिन्हीकरण कर अमृत सरोवर को निर्माण किया जाना है। चिन्हीकरण का कार्य खंड विकास अधिकारी लेवल पर किया जाना था आदेश में 15 मई तक ऐसे तालाबों का चयन कर से निर्माण कार्य शुरू करना था। लेकिन खंड विकास अधिकारी के स्तर पर हो रहे चिन्हीकरण कार्य में बरती गई लापरवाही के निर्माण कार्य पिछड़ गया है। उपायुक्त श्रम रोजगार ने इसको लेकर सभी खंड विकास अधिकारी कार्य में प्रगति लाने और 25 मई तक शासन को चुने गए तालाबों सूची भेजे जाने के संबंध में नोटिस जारी किया।
पूरे जिले मांत्र पांच एकड़ तालाबों को चयन हो पाया है।
उपायुक्त श्रम रोजगार आर पी भगत ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मिशन अमृत सरोवर 2.0 के माध्यम से मिशन अमृत सरोवर का कार्य दोबारा आरंभ किया गया है।ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पहले वाले अमृत सरोवर 1.0 को बंद कर दिया है। अमृत सरोवर 2.0 जिसके अंतर्गत एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले तालाबों का चयन कर अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। एक एकड़ से कम क्षेत्रफल वाली ग्राम पंचायतों में चयन किए गए तालाबों को सामान्य सरोवर बनाने के निर्देश जारी किए है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/DKJIiOwLirMWkAySCeZA.jpg)
शासन ने एक मई 15 मई से खंड विकास अधिकारियों तालाबों का चिन्हीकरण करने का कार्य दिया गया था। जिसमें अब पूरे जिले मांत्र पांच एकड़ तालाबों को चयन हो पाया है।जिसमें ब्लॉक कांठ से राजपुरा, ब्लॉक छजलैट के छज्जुपुरा ,ठाकुरद्वारा ब्लॉक डिलारी से अदलादपुर, फौलादपुर और मुरादाबाद ब्लॉक से मोहम्मदपुर तिगरी गांव में एक एकड़ के तालाब का चयन किया गया है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग
यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ
यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज