Advertisment

Moradabad: कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोंचा,अस्पताल में भर्ती

जनपद से आवारा कुत्तों के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक मासूम को कुत्तों ने नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया था।

author-image
Avik Kumar
मुरादाबाद:जनपद से आवारा कुत्तों के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक मासूम को कुत्तों ने नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया था।

कुत्तों के हमले में घायल मासूम। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जनपद से आवारा कुत्तों के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिनों कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक मासूम को कुत्तों ने नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों को रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। 

शहर में लगातार बढ़ती आवारों कुत्तों के काटने की घटनाएँ

घटना थाना कोतवाली इलाके के नीम का प्याऊ से सामने आई है। जहां 4 साल की मासूम वृंदा यादव अपनी माँ प्रीति के साथ बाजार से आ रही थी,तभी अचानक से पीछे से आए कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग जोन में हर रोज लगभग चार सौ मिलियन यूनिट बिजली की खपत

यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में मुरादाबाद के बीएसएफ जवान की मौत

Advertisment
bgh
बच्ची के परिजन। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

घायल को जिला अस्पताल  लेकर पहुंचे बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ बाजार से लौट रही थी,तभी पीछे से आए कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में बच्ची घायल हो गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आवारा कुत्ते आए दिन बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment

यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद

Advertisment
Advertisment