Advertisment

Moraadbad: कांठ रोड स्थित सीएनएस एकेडमी में पहुंचे बाबा फ़ुलसंदे वाले,अपनी वाणी से की अमृतवर्षा

कांठ रोड स्थित सीएनएस एकेडमी में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया।जिसमें सत्पुरुष बाबा फ़ुलसंदे वालों की गरिमामयी उपस्थिति रही।बाबा के प्रवचनों को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सुना और उनके द्वारा बताए गया मार्ग पर चलने का प्रण भी लिया।

author-image
Anupam Singh
ीुीाुीाु

प्रवचन देते बाबा फुलसंदे वाले

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कांठ रोड स्थित सीएनएस एकेडमी में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया।जिसमें सत्पुरुष बाबा फ़ुलसंदे वालों की गरिमामयी उपस्थिति रही।बाबा ने अपने प्रवचनों में कहा कि मनुष्य को वर्तमान समय से ही पुण्य कर्म अर्जित कर लेने चाहिए। समय नदी के बहते पानी की तरह है,जो एक बार निकल गया फिर वापस नहीं आता। समय रहते पुण्य कमा लो। मनुष्य को साधना और आराधना जीवन के दो उद्देश्य ध्यान में रखने चाहिए। और  पारब्रह्म परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए।

आज ही करले पुण्य कर्म,ये वक्त ना लौट कर आएगा,ये वक्त है दरिया का पानी कहीं का कहीं बह जाएगा। - सत्पुरुष बाबा फ़ुलसंदे वाले।

नुुुुपपप
बाबा से आर्शीवाद प्राप्त करते एकेडमी के पदाधिकारी
Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज अधिकतम पारा पहुंचेगा 28 डिग्री, दिन रहेगा गर्म

इस मौके पर आरती कर आर्शीवाद प्राप्त किया

Advertisment

बाबा के प्रवचनों को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सुना और उनके द्वारा बताए गया मार्ग पर चलने का प्रण भी लिया। उन्होंने कहा कि अगर मन में ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा और विश्वास है तो मंजिल अवश्य मिलेगी।इस मौके पर सीएनएस एकेडमी के चेयरमैन सुन्दर सिंह ने बाबा को शाल व माला पहनाकर स्वागत किया व स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने बाबा  आरती कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर

Advertisment
Advertisment