/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/fghdh-2025-12-01-11-45-18.png)
BLO सर्वेश सिंह ( मृतक ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में बीएलओ सर्वेश सिंह की आत्महत्या के बाद मामला सियासी रंग लेने लगा है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एसआईआर को दमन करार दिया है।
कार्यभार सीधे-सीधे प्रशासनिक अत्याचार में बदल चुका है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/download-20-2025-12-01-11-50-49.png)
चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 दिन के भीतर 30 से अधिक बीएलओ की मौतें इस बात का प्रमाण हैं कि मौजूदा कार्यभार सीधे-सीधे प्रशासनिक अत्याचार में बदल चुका है। उन्होंने अपने पोस्ट में सर्वेश सिंह का उल्लेख करते हुए लिखा कि वह दिन-रात काम के दबाव में टूट गए थे।
सर्वेश सिंह ने फंदा लगाकर जान देने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने लिखा था, "दिन-रात काम कर रहा हूं फिर भी टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा। मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। चार बेटियों में दो बीमार हैं। मैं हार गया हूं।"
बीएलओ कोई मशीन नहीं इंसान हैं उनकी भी नींद, परिवार और स्वास्थ्य है
चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "बीएलओ कोई मशीन नहीं इंसान हैं। उनकी भी नींद, परिवार और स्वास्थ्य है। कर्मचारी को मौत की कगार पर धकेलना लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं बल्कि यह सरकारी उत्पीड़न है।"
उन्होंने सरकार से बीएलओ पर लगाए जा रहे दबाव को तत्काल खत्म करने, कार्यप्रणाली में बदलाव लाने और मृतक परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सोशल मीडिया पर अन्य लोगों ने भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)