/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/1000442598-2025-08-04-11-41-00.jpg)
Photograph: (Moradabad)
कैंटीन कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी स्थानीय भाजपा पार्षद के भतीजे बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार युवकों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
मामूली बात को लेकर आरोपियों ने कैंटीन कर्मचारी को पीट- पीट कर मार डाला
घटना बीते दिनों मुरादाबाद शहर के एक प्रतिष्ठित संस्थान की कैंटीन में हुई थी, जहां मामूली विवाद के बाद कैंटीन कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच तेज की और आखिरकार दोनों को दबोच लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी भाजपा पार्षद के नजदीकी रिश्तेदार हैं, लेकिन कानून सभी के लिए बराबर है। पुलिस किसी दबाव में आए बिना मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।
हत्या के इस मामले ने स्थानीय स्तर पर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ा दी है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए, चाहे आरोपी किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों। पुलिस अब इस केस में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका भी खंगाल रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)