Advertisment

Moradabad: खेत पर खाना देने जा रही महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Moradabad: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना में एक महिला और उसकी मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
shivi sharma
DOOD

फोटो ठाकुरद्वारा - Moradabad

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना में एक महिला और उसकी मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीन पर गिरा कर महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा 

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भोपाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी प्रीति देवी और मां सुमंत्रा देवी खेत पर खाना देने जा रही थीं। रास्ते में गांव के ही श्योराम पुत्र लाल सिंह, सोनू पुत्र श्योराम तथा सोनम कुमारी पुत्री श्योराम सिंह ने दोनों महिलाओं को देख कर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान सुमंत्रा देवी को जमीन पर गिरा दिया गया और दोनों महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रमोद कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें:पति के साथ बाजार आई महिला लापता, संभल निवासी युवक पर रिपोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें:डंपर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार चाचा भतीजे की मौके पर मौत

यह भी पढ़ें:शहर का एक नामचीन डॉक्टर ऑपरेशन करके निकालता था सोना,पुलिस की गिरफ्त से दूर

यह भी पढ़ें: मोटी कमाई के चक्कर में पेट में छुपाकर लाए थे सोना,अब जाएंगे जेल

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment