/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/kjCVXhVe3rMvGT4GuPWo.jpg)
फोटो सूखे पेड़ Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर स्थित विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक प्लाईबोर्ड फैक्ट्री स्थित है। इस फैक्ट्री के सामने लगे पेड़ अचानक सूख गए हैं। इन पेड़ों की जांच के लिए वन विभाग अपनी टीम भेजने का दावा कर रहा है जबकि वह पेड़ कैसे सूख किसी के पास कोई जानकारी नहीं है।
हानिकारक केमिकल डालने से पेड़ों की हालत ख़राब हो गई
यंग भारत की टीम ने तो बीते दिनों इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था इसके बाद फैक्ट्री में तैनात एक कर्मचारी द्वारा फोन करके यंग भारत के संवाददाता को बुलाया गया और कहा गया की आपकी खबर छपी से कुछ नहीं होगा जब भी वन विभाग की टीम यहां जांच करने आएगी 20 से 25 हजार रुपए दे देंगे। मामला शांत हो जाएगा अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार कब तक इन पेड़ों को सुखाने वाले के खिलाफ वन विभाग कार्रवाई करेगा। इस फैक्ट्री के सामने लगभग 40 पेड़ मौजूद है, जिनमें से 30 पेड़ अचानक सूख गए।कुछ क्षेत्रवासियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इन पेड़ों की जड़ों में हानिकारक केमिकल डाला गया है, जिस वजह से इन पेड़ों की यह हालत हुई है, वन विभाग को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं वन विभाग के रेंजर गिरीश चंद्र का कहना है की टीम को जांच के लिए भेजा गया था,इन पेड़ों के पास फैक्ट्री से निकलने वाला कोई केमिकल नहीं आता है,यह जांच का विषय है कि आखिरकार इतनी भारी मात्रा में पेड़ कैसे सूख गए। सवाल फैक्ट्री की देखने करने वालों पर नहीं बल्कि वन विभाग पर है कि आखिरकार जांच करने वाले अधिकारियों ने फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जबकि विभाग ने टीम भी भेजी थी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग
यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ
यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज