Advertisment

Moradabad: हरे भरे पेड़ों को सुखाने का मामला,वन विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई

Moradabad: मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर स्थित विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक प्लाईबोर्ड फैक्ट्री स्थित है। इस फैक्ट्री के सामने लगे पेड़ अचानक सूख गए हैं।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फोटो सूखे पेड़ Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर स्थित विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक प्लाईबोर्ड फैक्ट्री स्थित है। इस फैक्ट्री के सामने लगे पेड़ अचानक सूख गए हैं। इन पेड़ों की जांच के लिए वन विभाग अपनी टीम भेजने का दावा कर रहा है जबकि वह पेड़ कैसे सूख किसी के पास कोई जानकारी नहीं है।

Advertisment

हानिकारक केमिकल डालने से पेड़ों की हालत ख़राब हो गई  

यंग भारत की टीम ने तो बीते दिनों इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था इसके बाद फैक्ट्री में तैनात एक कर्मचारी द्वारा फोन करके यंग भारत के संवाददाता को बुलाया गया और कहा गया की आपकी खबर छपी से कुछ नहीं होगा जब भी वन विभाग की टीम यहां जांच करने आएगी 20 से 25 हजार रुपए दे देंगे। मामला शांत हो जाएगा अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार कब तक इन पेड़ों को सुखाने वाले के खिलाफ वन विभाग कार्रवाई करेगा। इस फैक्ट्री के सामने लगभग 40 पेड़ मौजूद है, जिनमें से 30 पेड़ अचानक सूख गए।कुछ क्षेत्रवासियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इन पेड़ों की जड़ों में हानिकारक केमिकल डाला गया है, जिस वजह से इन पेड़ों की यह हालत हुई है, वन विभाग को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं वन विभाग के रेंजर गिरीश चंद्र का कहना है की टीम को जांच के लिए भेजा गया था,इन पेड़ों के पास फैक्ट्री से निकलने वाला कोई केमिकल नहीं आता है,यह जांच का विषय है कि आखिरकार इतनी भारी मात्रा में पेड़ कैसे सूख गए। सवाल फैक्ट्री की देखने करने वालों पर नहीं बल्कि वन विभाग पर है कि आखिरकार जांच करने वाले अधिकारियों ने फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जबकि विभाग ने टीम भी भेजी थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment