Advertisment

Moradabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रक्षा बंधन से स्वतंत्रता दिवस तक फ्री बस यात्रा

Moradabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद दौरे के दौरान महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी महिलाएं आगामी 8 अगस्त से 10 यूपी रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

सीएम का महिलाओं का तोहफा Photograph: (Moradabad)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद दौरे के दौरान महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी महिलाएं आगामी 8 अगस्त से 10 अगस्त तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन पर्वों के मद्देनज़र दी जा रही है।

महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान

सीएम योगी ने कहा कि बहनों को रक्षा बंधन पर अपने भाइयों से मिलने और जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस जैसे पर्वों को पूरे उत्साह से मनाने के लिए सरकार यह सुविधा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं राज्य भर में किसी भी रूट पर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस श्रेणी की बसों में यह सेवा ले सकेंगी। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि कोई असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, और यह योजना उसी दिशा में एक और मजबूत कदम है।

Advertisment

इस फैसले से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी, जो पर्वों के दौरान अपने घर-परिवार से मिलने के लिए सफर करती हैं।

क्या है सुविधा:

अवधि: 8 अगस्त से 10 अगस्त तक

Advertisment

लाभार्थी: उत्तर प्रदेश की सभी महिलाएं

बसें: यूपी रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस सेवाएं

लाभ: नि:शुल्क यात्रा (टिकट पर “शून्य” लिखा जाएगा)

Advertisment

परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि योजना का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisment
Advertisment