/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/1000426614-2025-08-16-06-46-08.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
शनिवार को मुरादाबाद में मौसम बादलों और बारिश के बीच झूलता रहेगा। सुबह तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस से शुरू होगा और दोपहर तक बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और बादलों का डेरा रहेगा।
रामगंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रामगंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रहा है, हालांकि खतरे के स्तर से अभी 0.88 मीटर नीचे है। विभाग ने लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है।
सुबह से ही हल्की-फुल्की फुहारों के साथ कभी-कभी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। शाम तक गरज और बिजली गिरने का भी अनुमान है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और राहत दलों को तैयार रहने को कहा है।
Advertisment