/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/image-2025-08-07-09-09-53.jpg)
सीएम योगी Photograph: (Moradabad)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुरादाबाद दौरे पर हैं। वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर रहे हैं, लेकिन निर्धारित कार्यक्रम खत्म होने के बावजूद उन्होंने विश्राम करने के बजाय अचानक शहर का निरीक्षण करने का फैसला लिया।
सीएम ने RTC में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रात करीब 8 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस से रवाना हुआ। पहले माना जा रहा था कि वह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला बिना किसी पड़ाव के सीधे रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) पहुंचा।
992 आरक्षियों का हो रहा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने RTC में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। यहां इस समय 992 नवनियुक्त आरक्षियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सीएम ने प्रशिक्षण मैदान, बैरक, खानपान और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से संवाद भी किया और ट्रेनिंग की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की दक्षता और अनुशासन की नींव इसी ट्रेनिंग से जुड़ी होती है, इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
अचानक दौरे से प्रशासन में मची हलचल
मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह गोपनीय था। इससे पहले उनके रात्रि कार्यक्रमों में कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं था, इसलिए उनके अचानक निकलने से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई। मौके पर मौजूद अफसरों ने आनन-फानन में व्यवस्था संभाली।निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात में वापस सर्किट हाउस लौट आए।