Advertisment

बाबा श्याम के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु, भक्तों ने बाबा संग खेली फूलों की होली

सिविल लाइंस स्थित शहनाई मंडप में कुमार तनय वैश्य महिला संगठन व कुमार तनय वैश्य यूथ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में से होली के उपलक्ष्य में "श्री खाटू श्याम कीर्तन व भजन संध्या" आयोजित की गई।

author-image
Anupam Singh
िीी

बाबा के भजनों में पर थिरकती महिलाएं।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

सिविल लाइंस स्थित शहनाई मंडप में कुमार तनय वैश्य महिला संगठन व कुमार तनय वैश्य यूथ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में से होली के उपलक्ष्य में "श्री खाटू श्याम कीर्तन व भजन संध्या" आयोजित की गई। भजन संध्या में समाज के लोग बाबा श्याम के भजनों पर झूम उठे। कार्यक्रम में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। 

यह भी पढ़ें: भोजपुर के लकड़ी कारोबारी के बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या

होली मिलन समारोह में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर होली व बाबा श्याम के भजनों ने चार चांद लगा दिए। ऐसे में हर कोई बाबा की भक्ति में लीन नजर आया। वही बाबा श्याम के भजनों का लोग आनंद लेते रहे,जिससे पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा। अंत में बाबा की आरती की गई और भोग लगाया गया। उसके बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें: Moradabad:कार सवार बदमाशों ने किया नाबालिग का अपहरण,घटना सीसी कैमरे में कैद

प्रसाद ग्रहण के लोगों ने धर्म लाभ कमाया। इस मौके पर अध्यक्ष विनय गुप्ता सभी ने इस आयोजन की भव्यता की सराहना की और समाज की एकजुटता व सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी समाज बंधुओं, कार्यकारिणी सदस्यों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisment

यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में महामंत्री सचिन गुप्ता के साथ विशेष सहयोग में अतुल गुप्ता, अमित गुप्ता, पराग गुप्ता, संजीव गुप्ता, गौरव गुप्ता, देवांग, अयुर, अपर्णा गुप्ता, अमिता गुप्ता, संजना गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment