/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/etet1-2025-12-01-13-33-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मेंजिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा केंद्रो पर किसानों के लिए बेहतर सुविधा, धान की सुरक्षा, सत्यापन, पंजीकरण, किसान के भुगतान आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
किसान के आने पर यथाशीघ्र उसके धान की तौल कराकर गाड़ी खाली कर दी जाए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/rrey2-2025-12-01-13-33-39.jpg)
जिलाधिकारी ने क्रय प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक क्रय केंद्र अपनी व्यवस्था बेहतर रखें। केंद्र पर किसानों के बैठने के लिए शेड और पेयजल की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध रहे। किसी किसान के आने पर यथाशीघ्र उसके धान की तौल कराकर गाड़ी खाली कर दी जाए। अनावश्यक लंबा इंतजार न करना पड़े।
धान खरीद की वर्तमान स्थिति
जिले में आवंटित क्रय लक्ष्य 103000 मेट्रिक टन के सापेक्ष अब तक 39153 मैट्रिक (जो कि लक्ष्य का 39 प्रतिशत है) धान क्रय कर लिया गया है। 6925 किसानो से क्रय का कार्य किया गया है जिनमें 86 प्रतिशत किसानों का भुगतान उनके खाते को पीएफएमएस के माध्यम से हो चुका है, शेष भुगतान प्रक्रियाधीन हैं।
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने क्रय प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करें और केंद्र पर तौल की क्षमता के अनुसार मजदूर की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इसके लिए केंद्र पर नियुक्त हैंडलिंग और परिवहन ठेकेदार को कड़ाई से दिशा निर्देश दिए जाएं।
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)