Advertisment

सीलिंग की जमीन की खरीद फरोख्त पर डीएम ने लगाई रोक

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने लाकड़ी फाजलपुर, मंगूपुरा और डिडौरी गांवों की जमीन के क्रय विक्रय पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी को अंदेशा है कि इन गांवों की सीलिंग जमीन में बहुत बड़ा घपला किया गया है

author-image
Anupam Singh
एडिट
dm
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता

लाकड़ी, फाजलपुर,मंगूपुरा और डिडौरी गांव की जमीन के क्रय विक्रय पर रोक

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने लाकड़ी फाजलपुर, मंगूपुरा और डिडौरी गांवों की जमीन के क्रय विक्रय पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी को अंदेशा है कि इन गांवों की सीलिंग जमीन में बहुत बड़ा घपला किया गया है,कागजों में जमीनों की हेराफेरी की गई है।  जिलाधिकारी अनुज सिंह ने करीब 25 गाटों की जमीन को शासकीय हित में क्रय विक्रय करने से रोक दिया है। डीएम के मुताबिक गलत ढंग से मंगूपुरा की काफी जमीन लाकड़ी और डिडौरी में शामिल कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज का मौसम, ठंड रहेगी बरकरार

इस सरकारी जमीन को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने बीते दिनों एडीएम प्रशासन,बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और एसडीएम सदर से जमीन की रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। फलस्‍वरूप करीब पच्चीस से तीस एकड़ जमीन सीलिंग की निकली है जो इधर से उधर की गई है।  जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन को जिन परिस्थितियों में  इधर से उधर किया गया है उसकी जांच चल रही है। जिलाधिकारी कार्यालय ने इसकी सूचना रजिस्ट्रार कार्यालय समेत एसडीएम,वीसी एमडीए और नगर आयुक्त को भी भेज दी है। यहां बता दें कि इससे पूर्व में भी लाकड़ी में सीलिंग की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा जा चुका है। 2015 में भी यहां सीलिंग की जमीन के मामले में कुछ अधिकारियों के नाम सामने आए थे। जिसमें एक्शन लिया गया था। 

लेखपाल और तहसील कर्मियों की मिलीभगत आ रही है सामने

इन तीन गांवों की जमीनों के कागजों की हेराफेरी में लेखपाल और तहसील कर्मियों की मिलीभगत सामने आ रही है। बावजूद इसके अभी तक किसी के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई नहीं की है ।

इन गाटा संख्‍या पर लगी रोक

मंगूपुरा गांव में 41मि./16.93 एकड़, 41 /749/0.80 एवं 41/750/0.064 के गाटा की बिक्री पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही लाकड़ी फाजलपुर : 3807 समेत डिडौरी की गाटा संख्या 522, 523, 524, 606. 607, 608. 609, 610, 611, 612, 613, 614, 615, 616, 617, 618, 619, 620, 621, 622, 623, 624, 635 का क्रय विक्रय बंद किया गया है।

Advertisment
Advertisment