Advertisment

डॉ आंबेडकर मेमोरियल कमेटी ने दिवंगत कांशीराम को किया नमन

कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पिरथीपुर बूंगा  ग्राम खवासपुर जिला रोपड़ पंजाब में हुआ था और परिनिर्वाण 9 अक्टूबर 2006 को हुआ था,वह डीआरडीओ में सहायक वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे।

author-image
Anupam Singh
डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग।
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

आज आंबेडकर मेमोरियल कमेटी मुरादाबाद की ओर से कांशीराम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लॉर्ड बुद्धा पार्क में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में  कार्यकारी संरक्षक वीर सिंह ने कहा कि बहुजन समाज को जागृत करने वाले बहुजन नायक के जीवन में बहुत कठिनाई आई ।

यह भी पढ़ें: हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला शुरू, मां के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पिरथीपुर बूंगा  ग्राम खवासपुर जिला रोपड़ पंजाब में हुआ था और परिनिर्वाण 9 अक्टूबर 2006 को हुआ था,वह डीआरडीओ में सहायक वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे परंतु सामाजिक असमानता और गैर बराबरी को देखकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का मिशन पूरा करने के लिए वर्ष 1964 में अपने पद से त्यागपत्र देकर बहुजन समाज के लिए कार्य करने लगे। उन्होंने वर्ष 1978 में बामसेफ का गठन किया और 1981 में बीएस4 की स्थापना की और 1984 में बीएसपी की स्थापना की और कुमारी मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया ।

यह भी पढ़ें: परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 24 मार्च से होगी शुरू

अध्यक्षता कर रहे रूप सिंह भारती ने कहा कि बहुजन नायक को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए हुए मार्ग पर चलें। उनके सपनों को पूरा करने हेतु अपना सहयोग दें । प्रांतीय महामंत्री वंश बहादुर ने कहा की साहब कांशीराम ने बाबा साहब डॉक्टर बी आर आंबेडकर के  रुके हुए मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कठोर प्रतिज्ञाएं की, वह कभी अपने घर नहीं जाएंगे,अपनी कोई रिश्तेदारी नहीं निभाएंगे, आजीवन अविवाहित रहेंगे,सामाजिक समारोह में शामिल नहीं होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फायरिंग, पीतल कारोबारी घायल, अस्पताल में भर्ती

ताकि वह समाज के उत्थान लिए काम कर सके और संकल्प लिया। जब तक वह बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर का सपना साकार नहीं कर देते तब तक कभी चैन से नहीं बैठेंगे तथा उन्होंने अपने समाज को जागरुक करते हुए कहा कि इस शरीर से जितना काम लेना हो ले लेना चाहिए क्योंकि इसे एक दिन तो मिट्टी में ही मिल जाना है इसलिए आंधी हो,तूफान हो,वर्षा हो,गर्मी हो,सर्दी हो वह कभी रुके नहीं,थके नहीं,झुके नहीं अपने समाज को जागरूक करने के लिए चलते रहे ।

यह भी पढ़ें:चुनावी रंजिश में पार्षद पर पूर्व पार्षद ने झोंका फायर, एफआईआर दर्ज

Advertisment

इस अवसर पर रूप सिंह भारती, वीर सिंह, वंश बहादुर, डॉ  कैलाश कुमार, राजपाल सिंह, विशाल जाटव, राधे कृष्णा ,अशोक कुमार, इंजीनियर मनीष कुमार गौतम, राजकमल, एमके सागर आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता रूप सिंह भारती प्रांतीय अध्यक्ष ने की एवं संचालन प्रांतीय महामंत्री बंश बहादुर ने किया । गोष्ठी में सर्वप्रथम काशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Advertisment
Advertisment